IND vs NZ: विलियमसन-लाथम ने नाबाद 221 रनों की साझेदारी से बना डाला रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर बनाई जगह
New Zealand: इन दोनों बल्लेबाजों के नाम भारत के खिलाफ वनडे मैच में कीवी टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
![IND vs NZ: विलियमसन-लाथम ने नाबाद 221 रनों की साझेदारी से बना डाला रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर बनाई जगह india vs new zealand kane williamson and tom latham highest partnership against india IND vs NZ: विलियमसन-लाथम ने नाबाद 221 रनों की साझेदारी से बना डाला रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर बनाई जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/25/c344ebbf660451ec17eef779cafd213b1669372784545581_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड को पहला वनडे जिताने में केन विलियमसन और टॉम लाथम का बड़ा हाथ रहा. दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 17 गेंद शेष रहते हुए 307 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल करा दिया. अपनी टीम को मैच जिताने के साथ ही विलियमसन और लाथम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इन दोनों बल्लेबाजों के नाम भारत के खिलाफ वनडे मैच में कीवी टीम के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए सर्वोच्च वनडे साझेदारी
88 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद विलियमसन और लाथम ने कीवी टीम की पारी को संभाला और 221 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए जीत दिलाई. यह कीवी टीम की ओर से भारत के खिलाफ वनडे मैच में सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉस टेलर और टॉम लाथम के नाम था जिन्होंने 2017 में मुंबई में भारत के खिलाफ 200 रनों की साझेदारी की थी. इन दो मौकों के अलावा कीवी टीम कभी भी भारत के खिलाफ वनडे मैच में 200 रनों की साझेदारी नहीं कर सकी है.
लाथम ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
लाथम ने 104 गेंदों में नाबाद 145 रनों की पारी खेली जो उनके वनडे करियर की सर्वोच्च पारी हो गई है. इसके अलावा यह भारत के खिलाफ किसी कीवी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी भी हो गई है. लाथम कीवी टीम के लिए तीसरी बार 200 या उससे अधिक रनों की साझेदारी में शामिल थे और सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले कीवी बल्लेबाज बने हैं.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)