तीसरे टी-20 मैच में हार के बाद विलियमसन को आई विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले की याद!
IND vs NZ: तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले की यादें ताजा हो गई, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को सुपर ओवर में टाई रहने के बाद बाउंड्री गिनने के नियम के कारण हार झेलनी पड़ी थी.
![तीसरे टी-20 मैच में हार के बाद विलियमसन को आई विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले की याद! India vs New Zealand Kane Williamson reacts after Super Over loss against Ind in 3rd T20I तीसरे टी-20 मैच में हार के बाद विलियमसन को आई विश्व कप 2019 के फाइनल मुकाबले की याद!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/11080900/kanewilliamson.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के बाद कहा, ''सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है.'' भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर न्यूजीलैंड को विश्व कप 2019 के फाइनल की याद दिला दी जब कीवी टीम बाउंड्री की गिनती में पिछड़ने के कारण खिताब गंवा बैठी थी.
कीवी कप्तान विलियमसन ने कहा, ''सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो हम नहीं चाहते थे कि यह सुपर ओवर तक जाए, हम पहले ही इसे खत्म करना पसंद करते. यह अफसोसजनक है कि हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए.''
उन्होंने कहा, ''इतनी कड़ी मेहनत के बाद मैच हारना वास्तव में निराशाजनक है. पहले दो मैचों के बाद टीम ने बहुत सुधार किया.'' सुपर ओवर में एक बार फिर निराशाजनक रिजल्ट हासिल करने के बारे में केन विलियमसन ने कहा, ''यह हमारे लिए आदर्श नहीं है लेकिन लोग इसका आनंद उठाते हैं और इसलिए यह चल रहा है.''
बता दें कि भारत की ओर से जीत के लिए दिए 180 रन के टारगेट के बिल्कुल करीब पहुंचने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को आखिरी ओवर में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 179 रनों पर रोक दिया, जिससे मुकाबला सुपर ओवर तक खिंच गया.
ये भी पढ़ें:
IND vs NZ: तीसरा टी-20 जीतने के बाद भावुक हुए विराट कोहली बोले- न्यूजीलैंड जीत की हकदार थी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)