ऑस्ट्रेलिया को घर में करारी शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अपने अगले पड़ाव यानि न्यूज़ीलैंड के लिए तैयार है. कल से भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ का आगाज़ करेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरह ही अब न्यूज़ीलैंड टीम को भी सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली को लेकर है. न्यूज़ीलैंड के कप्तान मैच से एक दिन पहले ये बता भी दिया कि उनका पूरा ध्यान इस बात पर है सर्वश्रेष्ठ तरीके से विराट कोहली से कैसे निपटा जाए.
केन ने इस मौके पर विराट की तारीफ भी की वहीं. भारतीय कप्तान ने भी विलियमसन की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार दिया.
विलियमसन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर विराट जैसे खिलाड़ी की मैं सराहना करता हूं और उसे खेलते हुए देखना पसंद है. वह खेल की सीमाओं को बढ़ा रहा है जो बेहतरीन है.’’
उन्होंने कहा कि कोहली जुनूनी और विश्व स्तरीय क्रिकेटर है.
विलियमसन ने कहा, ‘‘वह सम्मानित खिलाड़ी हैं और मैं उसे काफी लंबे समय से जानता हूं लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में बेशक वह विश्व स्तरीय है और हमारा ध्यान उसकी क्रिकेट क्षमताओं पर है कि कैसे सर्वश्रेष्ठ तरीके से हम उससे निपट सकते हैं.’’
विलियमसन का मानना है कि कोहली जिस जज्बे के साथ अपने क्रिकेट को लेता है उससे वह दुनिया भर में दर्शकों को मैदान पर खींचकर लाता है.
कोहली भी विलियमसन की उपलब्धियों को स्वीकार करने में पीछे नहीं रहे.
उन्होंने कहा, ‘‘विलियमसन आसानी से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है. उसे खेलते हुए देखना शानदार है और निजी तौर पर मुझे उसकी बल्लेबाजी पसंद है और जब वह लय में खेल रहा होता हे तो दुनिया के सबसे आकर्षक बल्लेबाजों में से एक है.’’
कोहली ने कहा, ‘‘उसने वर्षों से तीनों प्रारूपों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे वह हमेशा से न्यूजीलैंड के लिए ठोस खिलाड़ी रहा है.’’
भारतीय कप्तान ने कहा कि उनकी टीम विलियमसन और रोस टेलर को जल्द आउट करना चाहेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘जब वह रन बनाता है तो टीम के लिए जीत दर्ज करना आसान हो जाता है, यही कारण है कि वह टीम की अगुआई कर रहा है और सही दिशा में टीम का मार्गदर्शन कर रहा है. केन बड़ी चुनौती रहेगा और साथ ही रोस्को (रोस टेलर) और अन्य खिलाड़ी भी.’’
कोहली ने कहा, ‘‘आप किसी को कमतर नहीं आंक सकते और वनडे में उनकी बल्लेबाजी मुख्य रूप से केन और रोस के इर्द गिर्द घूमती है.’’
विलियमसन का मानना है कि मैकलीन पार्क की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है.