IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा. भले ही ऐसा माना जा रहा है कि कीवी टीम को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा लेकिन भारतीय टीम ने लगातार ये साबित किया है कि वे विपरीत परिस्थितियों में भी दमदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछले आठ विपक्षी टी20 मैचों की बात करें तो भारत ने सभी मैचों में जीत हासिल की है और ये आंकड़े भारत की दावेदारी बयां करते हैं.


भारत को फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड में टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली जीत मिली थी और इसी दौरे पर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 मुकाबला गंवाया भी था. इसके बाद 2020 दौरे पर भारत ने कीवी टीम के खिलाफ 5-0 से सीरीज अपने नाम किया था. इस सीरीज के दो मुकाबले टाई हुए थे और इन्हें भी सुपर ओवर में भारत ने अपने नाम किया था. 2021 के अंत में कीवी टीम भारत दौरे पर गई थी और यहां भी उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था.


लगभग एक साल बाद टी20 में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत


भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 21 नवंबर, 2021 को खेला गया था. अब लगभग एक साल बाद दोनों टीमें दोबारा इस फॉर्मेट में भिड़ने वाली हैं. न्यूजीलैंड ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत को हराया था और यही पिछले तीन साल से अधिक के समय में उनकी भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में इकलौती जीत है. केन विलियमसन की टीम अपने इस रिकॉर्ड को निश्चित तौर पर सुधारने की कोशिश करेगी.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ T20I Stats: रोहित शर्मा हैं लीड स्कोरर, विकेट लेने में ईश सोढ़ी टॉप पर; जानें 10 खास आंकड़े