बुमराह- शमी ने दिलाए विकेट
पिच काफी हरी थी जिससे टीम इंडिया ने 5 रन पर ही 3 विकेट खो दिए. हालांकि जैसे जैसे दिन बढ़ता गया पिच पर बल्लेबाजी करना और आसान हो गया. ऐसे में दूसरे दिन बल्लेबाजी आसानी से हो रही थी. लेकिन इस बीच शमी और बुमराह आए और दोनों ने अपनी बेहतरीन लाइन लेंथ की मदद से न्यूजीलैंड X1 की कमर तोड़ दी और दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए. ऐसे में ये जोड़ी तो फॉर्म में है ही लेकिन इस बीच अगर ईशांत भी टीम में आ जाते हैं तो न्यूजीलैंड के लिए मुश्किल हो जाएगा.
विहारी- पुजारा लगातार बना रहे हैं रन
जब टीम ने 3 विकेट 5 रन पर गंवा दिए थे तो 28 पर 4 हो गए. इसके बाद क्रीज पर पुजारा और विहारी आए. दोनों ने संभल कर खेला और न्यूजीलैंड को एक भी मौका नहीं दिया. इस बीच विहारी ने अपना शतक लगाया तो वहीं पुजारा शतक तक नहीं पहुंच पाए.
बता दें कि पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों को देखते हुए टीम के पास आत्मविश्वास तो है लेकिन टीम के पास इस बात की भी चिंता है कि टीम को ओपनिंग बल्लेबाज लगातार फेल हो रहे हैं. ऐसे में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी का अटैक संभल कर सामना करना होगा.