IND vs NZ 4th T20I LIVE: सुपर ओवर में विराट ने जड़ा जीत का चौका, लगातार चौथे टी20 में भी टीम इंडिया को मिली जीत
LIVE
Background
IND vs NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मुकाबला 31 जनवरी, शुक्रवार को खेला जाएगा. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.
IND vs NZ 4th T20I Live भारत और न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) के बीच चौथा टी-20 मैच (ind vs nz 4th T-20 match) वेलिंग्टन कै मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज़ की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले तीन टी-20 मैचों में जीत दर्ज़ कर इतिहास रच दिया है. इससे पहले भारतीय टीम कभी भी न्यूज़ीलैंड की धरती पर टी-20 सीरीज़ नहीं जीती थी. चौथे मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के संकेत दिए हैं. टीम इंडिया की नज़र आज सीरीज़ में 4-0 की बढ़त बनाने पर होगी तो वहीं कीवी टीम के लिए ये लाज़ की लड़ाई होगी. न्यूज़ीलैंड की टीम इस मैच को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी, क्योंकि कीवी टीम अपने घर में सीरीज़ तो हार गई है, लेकिन वो ये मैच जीतकर सीरीज़ का स्कोर 3-1 करने के मंसूबे लेकर मैदान में कदम रखेगी.
क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव?
कोहली ने तीसरा मैच जीतने के बाद कहा था कि हम सीरीज जीत गए हैं. अब आपको प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेंगे. विराट कोहली ने कहा है ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) और नवदीप सैनी (Navdeep Saini) जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठे हैं, जो कम से कम एक मौका डिजर्व करते हैं. विराट के इस बयान से साफ है वे अगले मैच में बदलाव करेंगे. इसके साथ ही संजू सैमसन (Sanju Samson)और रिषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है. चौथे मैच में लोकेश राहुल (K L Rahul) को आराम दिया जा सकता है. राहुल को आराम दिए जाने से टीम में दो स्लॉट खाली हो जाएंगे. एक ओपनर का और दूसरा विकेटकीपर का. ऐसे में संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट बतौर ओपनर और फिर पंत को बतौर विकेटकीपर आज़मा सकती है. वहीं जडेजा को आराम देकर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जगह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) आपको टीम में दिखाई दे सकते हैं.
वहीं कीवी टीम भी बदलाव की तरफ देख रही होगी, क्योंकि उनकी टीम मैच पिछले तीनों मुकाबलों में मैच को ठीक से फिनिश नहीं कर सकी है. ऐसे में ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत की 16 सदस्यीय वाली टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
न्यूज़ीलैंड की 16 सदस्यों वाली टीम
मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, टिम सेफ़र्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, हैमिश बेनेट, डेरिल मिशेल, ब्लेयर टिकर
तीनों मैचों में सिक्स लगाकर जीता भारत
इस सीरीज़ के पहले दो मैच टीम इंडिया ने ऑकलैंड के मैदान पर खेले गए थे. जहां पर पहले मैच में श्रेयस अय्यर ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इसके बाद दूसरे मैच में भी भारतीय टीम ने छक्के के साथ ही जीत दर्ज़ की. दूसरे मैच में शिवम दुबे ने सिक्स लगाकर भारत को जीत दिलाते हुए सीरीज़ में 2-0 की लीड दिला दी. तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया और इस रोमांचक मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ. रोहित शर्मा ने मैच की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाई. इस सीरीज़ के तीनों मैचों में भारत ने सिक्स लगाकर ही जीत दर्ज़ की.
IND vs NZ: वेलिंग्टन में चौथा टी-20 मैच आज, बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकते हैं कप्तान कोहली