आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के कल सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के एक भी बल्लेबाज को रन बनाने का मौका नहीं दिया. जिसका नतीजा ये हुआ कि पहले 10 ओवर में टीम 1 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 27 रन ही बना पाई. ये इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का पॉवरप्ले के दौरान सबसे कम स्कोर है. न्यूजीलैंड ने बारिश आने तक 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 211 रन बनाए. मैच को आज फिर से यहीं से शुरू किया जाएगा.


लेकिन अगर मौसम की बात करें तो रिजर्व डे यानी आज के दिन भी बारीश आने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक मैदान पर आज भी बादल होंगे तो वहीं पूरे दिन में कभी भी बारिश हो सकती है. तापमान 14-16 डिग्री के बीच रहेगा. क्या होगा अगर रिजर्व डे पर भी मैच धुल जाता है


न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में बाहर हो जाएगा और भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. ये सबकुछ प्वाइंट्स टेबल की मदद से होगा.


वहीं अगर डीएल नियम की अगर बात करें तो 46 ओवरों में भारत को 237 रनों का लक्ष्य मिल सकता है. तो वहीं इसे 20 ओवरों का भी किया जा सकता है जहां टीम को 148 रन बनाने होंगे. इससे पहले एक भी मैच में रिजर्व डे का ऑप्शन उपलब्ध नहीं था लेकिन आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे का ऑप्शन सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के दिया है. हालांकि आज के मुकाबले में जिस तरह से बारिश के आसार दिख रहे हैं उससे तो यही लग रहा है कि या तो भारतीय टीम डीएल नियम की मदद से खेलेगी या सीधे प्वाइंट्स टेबल को देखते हुए टीम फाइनल में जगह बनाएगी.