नई दिल्लीः टी 20 विश्व कप के पहले मुकाबले में कल टीम इंडिया की टक्कर न्यूज़ीलैंड के साथ होने वाली है. दोनों ही टीम अपनी अपनी रणनीति बना चुकी है. और अब कागज में लिखे इन रणनीतियों को मैदान पर अमली जामा पहनाना बाकी है. बहरहाल मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया को न्यजीलैंड की एक कमज़ोरी का पता लग चुका है.
15 मार्च को जीत के मकसद के साथ टीम इंडिया नागपुर के जमथा मैदान पर उतरेगी. न्यूजीलैंड पर जीत के साथ लिए एक प्लान भी तैयार है जो उनके हालिया प्रदर्शन और नागपुर के पिच के मिजाज को देखते हुए बनाई गई है.
फिरकी में फंसेगा न्यूजीलैंड ?
नागपुर में स्पिनर्स हो सकते हैं जीत के सुत्रधार. वो इसलिए क्योंकि कीवी खिलाड़ियों को स्पिन खेलने में खासी परेशानी होती है. इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड ने स्पिन के सामने सरेंडर किया था. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने इस मैच में कैन विलियमसन, ल्यूक रॉन्की, और मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बनाया. वहीं दूसरे स्पिनर मोईन अली ने हेनरी निकॉल्स को पवेलियन भेजा.
टीम इंडिया की बात करे तो हरभजन सिंह ने भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है. भज्जी ने इनके खिलाफ खेले 3 मैच में 4.8 की शानदार इकॉनमी से 4 विकेट हासिल किए.
घरेलू पिच पर वनडे में अश्विन भी कीवी बल्लेबाज़ों के लिए अनबुझ पहेली बने हुए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए हैं.
सिर्फ रॉस टेलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्पिन को बेहतर ढंग से खेलते हैं. जिनके खिलाफ एक अलग रणनीति बनानी होगी.