नई दिल्लीः टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसे टीम इंडिया कभी हरा नहीं पाई. अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में भारतीय टीम को हार ही मिली है. लेकिन नागपुर में टीम इंडिया को पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत मिल सकती है. टीम को जीत दिलाएगी नागपुर की पिच. यहां बल्लेबाज़ों के लिए राह आसान नहीं होगी.
वर्ल्ड टी20 के क्वालिफायर मैच में यहां अब तक लो स्कोरिंग मैच हुए. यहां हुए 6 में से सिर्फ 2 मैच में 170 का आंकड़ा पार हुआ.
सिर्फ इतना नहीं इन मैच में फिरकी गेंदबाज़ों को पिच से बहुत मदद भी मिली. खास तौर से लेग स्पिनर्स और बाएं हाथ के गेंदबाज़ों को. पिछले 6 मैच में स्पिनर्स ने यहां 34 विकेट हासिल किए हैं.
इन आंकड़ों को देखने के बाद टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ मैदान पर उतर जाए तो ताज्जुब की बात नहीं होगी.
पहले बल्लेबाज़ी बेहतर
नागपुर में पहले बल्लेबाज़ी करना बेहतर है. और ये बात आंकड़ों से साफ हो जाता है. नागपुर में हुए 7 टी20 मुकाबलों में 5 बार पहले बललेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की. वर्ल्ड टी20 में भी पिछले 6 में से 4 मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने बाज़ी मारी. टीम इंडिया ने यहां इकलौता टी20 मैच 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला. जिसमें उन्हें 29 रन से हार मिली. लेकिन फिलहाल टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और किसी भी टीम को टक्कर देने के लिए तैयार भी है.