India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 46 रन देकर 4 विकेट झटके. सिराज ने 2 मेडन ओवर भी निकाले. उन्होंने अपने खतरनाक प्रदर्शन के दम पर जसप्रीत बुमराह का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. सिराज वनडे फॉर्मेट में बेस्ट बॉलिंग एवरेज वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. यह रिकॉर्ड पहले बुमराह के नाम दर्ज था. बुमराह का कम से कम 150 ओवरों के बाद बॉलिंग एवरेज 24.30 रहा है.
सिराज वनडे फॉर्मेट में बेस्ट बॉलिंग एवरेज वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनका 21.02 एवरेज रहा है. सिराज ने इस मामले में बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह का 24.30 औसत रहा है. वहीं मोहम्मद शमी तीसरे स्थान पर हैं. शमी का 26.33 ओवरेज रहा है. इन तीनों खिलाड़ियों ने वनडे मैचों में 150 से ज्यादा ओवर फेंके हैं.
भारत ने हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इस दौरान टीम इंडिया ने 349 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 337 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान सिराज ने भारत को पहला विकेट दिलाया. उन्होंने डेवोन कॉनवे को 10 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद सिराज ने टॉम लाथम को आउट किया. कप्तान लाथम 24 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल सेंटनर 57 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उन्हें भी सिराज ने शिकार बनाया. सिराज ने हेनरी शिपले को खाता तक नहीं खोलने दिया.
भारत के तेज गेंदबाजों का वनडे फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत -
- 21.02 - मोहम्मद सिराज
- 24.30 - जसप्रीत बुमराह
- 26.33 - मोहम्मद शमी
(न्यूनतम 150 ओवर)
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड पाने के बाद बोले शुभमन गिल- 'मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था...