IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों में रोहित ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के, टॉप 5 में टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए में भारत का पलड़ा भारी रहा है.
India vs New Zealand Rohit Sharma Record: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में शुक्रवार को टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के मैचों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा का नाम पहले नंबर पर आता है. रोहित दोनों टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों में अब तक सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड रोहित के नाम दर्ज है. उन्होंने 27 छक्के लगाए हैं. वे टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. इस मामले में कॉलिन मुनरो दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 24 छक्के लगाए हैं. मार्टिन गप्टिल 23 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. टिम सीफर्ट चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 18 छक्के लगाए हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया शुक्रवार को होने वाले टी20 सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनिंग का मौका दे सकती है. जबकि सैमसन को तीसरे नंबर पर बैटिंग का मौका मिल सकता है. दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर में से भी किसी एक को जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा/वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज :
- 27 - रोहित शर्मा
- 24 - कॉलिन मुनरो
- 23 - मार्टिन गप्टिल
- 18 - टिम सीफर्ट
- 14 - रॉस टेलर
- 14 - केन विलियमसन
- 13 - केएल राहुल
यह भी पढ़ें : Mahendra Singh Dhoni का कोर्ट पर जलवा, JSCA टेनिस चैंपियनशिप 2022 का डबल्स खिताब किया अपने नाम