India vs New Zealand: हाल ही में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान बेहद चौंकाने वाली चीज देखने को मिली. इस मैच में पूरा स्टेडियम खाली था और स्टैंड में दर्शक नहीं दिखे थे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच भी शुक्रवार से वनडे सीरीज शुरू हो रही है और भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी है. अधिकतर सीनियर भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं तो इस सीरीज में भी दर्शकों की कमी देखने को मिल सकती है. कीवी कप्तान केन विलियमसन ने इसी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.


विलियमसन ने कहा, "मेरे हिसाब से ऐसा देखना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन इससे दिखता है कि कितनी अधिक क्रिकेट खेली जा रही है. आईसीसी टूर्नामेंट्स के मशहूर होने में कोई शक नहीं है और बहुत सारी क्रिकेट खेली गई. ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप भी खेला गया तो उनके देश में काफी चीजें देखने को मिलीं. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि मैचों में अधिक संदर्भ दिखाई दे, खास तौर से द्विपक्षीय सीरीज में."


टी20 सीरीज के आखिरी मैच में नहीं खेले थे विलियमसन


विलियमसन ने हाल ही में भारत के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हिस्सा नहीं लिया था. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया था. दूसरे मैच में विलियमसन के अर्धशतक की आलोचना भी हुई थी क्योंकि उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी. इसके बाद इस सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. इस मैच में भी बारिश का असर हुआ था और डकवर्थ-लुईस नियम से मैच टाई पर समाप्त हुआ था. इस तरह भारत ने सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी. 


यह भी पढ़ें:


ENG vs PAK: इंग्लैंड ने 18 साल के गेंदबाज को टीम में किया शामिल, एंडरसन के करियर से भी कम है उम्र