IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, बोल्ट और गुप्टिल को दिया गया आराम
NZ vs IND: भारत के खिलाफ होने वाले आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस सीरीज में ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गुप्टिल को आराम दिया गया है.
![IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, बोल्ट और गुप्टिल को दिया गया आराम India vs New Zealand New Zealand Announced their team for Series against India IND vs NZ: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का एलान, बोल्ट और गुप्टिल को दिया गया आराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/15/2dc2dc81dda36f0582ed5722df8cca6e1668480738129127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand: टीम इंडिया के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है. न्यूजीलैंड में होने वाली इस सीरीज की शुरूआत 18 नवंबर से होने वाली है. भारत के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल को आराम देने का फैसला किया है. इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई है.
बोल्ट और गुप्टिल को दिया गया आराम
न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अपने स्टार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और विस्फोटक ओपनर मार्टिन गुप्टिल को आराम दिया है. दोनों इस आगामी सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं न्यूजीलैंड की इस टीम की कमान केन विलियमसन के हाथ में होगी. आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हुई थी.
न्यूजीलैंड दौरे पर लक्ष्मण संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे. विक्रम राठौर की जगह ऋषिकेश कानिटकर को टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. वहीं, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह इस दौरे के लिए साईराज बहुतले को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. तीनों कोच नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं जिसके अध्यक्ष लक्ष्मण हैं. वहीं इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है.
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी (वनडे), टॉम लैथम (वनडे) (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी (टी20), टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर (टी20).
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: आईपीएल मिनी ऑक्शन के पहले किस टीम ने किसे किया रिटेन और रिलीज, जानिए पूरी अपडेट
IPL 2023: शार्दुल ठाकुर की जगह दिल्ली कैपिटल्स ने किस खिलाड़ी को अपनी टीम में किया शामिल, जानिए यहां
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)