IND vs NZ: पहले टी20 में खचाखच भरेगा स्टेडियम, दर्शकों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं, जानिए क्या है टिकट का रेट
IND vs NZ: 2021 टी20 विश्व कप के तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे की शुरूआत 17 नवंबर को पहले टी20 के साथ होगी.
India vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर को जयपुर में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल में काफी संख्या में दर्शक उपस्थित हो सकते हैं, क्योंकि राजस्थान क्रिकेट संघ ने कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज़ ले चुके दर्शकों की एंट्री पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है. हालांकि, जिन लोगों को कोविड-19 का पहला टीका नहीं लगा है, उन्हें कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी, जो मैच शुरू होने से 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 25,000 है. यह स्टेडियम आठ सालों बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहा है. राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) सचिव महेंद्र शर्मा ने गुरूवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "राज्य के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार हम पूरी क्षमता में दर्शकों को नहीं बुला सकते. आपको कोविड19 का पहला टीका लेना जरूरी होगा या फिर निगेटिव जांच रिपोर्ट लानी होगी, जिसकी प्रवेश द्वार पर ही चेकिंग की जायेगी." शर्मा ने आगे कहा कि साथ ही मास्क के बिना स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. बता दें कि कोविड काल में पांबदियों के बिना भारत में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.
गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच दर्शकों को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू सीरीज के दौरान भी अनुमति दी गयी थी, लेकिन इनकी संख्या स्टेडियम की 50 प्रतिशत ही रखी गई थी. हालांकि, बाद में सीमित ओवरों की सीरीज में कोविड19 मामलों के बढ़ने के कारण आयोजकों को मैच दर्शकों के बिना ही कराने पड़े थे.
1000 रुपये में खरीद सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच का टिकट
शर्मा ने कहा कि शुरूआती टी20 मैच के लिये टिकटों की बिक्री गुरूवार रात से शुरू हो जायेगी और ये पेटीएम डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा, "टिकटों की कीमत 1000 रुपये से शुरू होगी और सबसे महंगा टिकट 15,000 रूपये का होगा. शर्मा ने कहा कि न्यूजीलैंड 14 नवंबर को होने वाले टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है, लेकिन उनकी टेस्ट टीम के नौ खिलाड़ी बुधवार को जयपुर पहुंच गये हैं."
भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने के कारण पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं और जल्द ही ‘बायो-बबल’ में प्रवेश करेंगे. बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलेगी. कीवी टीम के भारत दौरे की शुरूआत 17 नवंबर को पहले टी20 के साथ होगी.