India vs New Zealand: न्यूजीलैंड का टी20 सीरीज में 1-0 से सफाया करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें एकदिवसीय सीरीज पर हैं. दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को खेला जाएगा. यह मैच ऑकलैंड में होगा. टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. ऐेसे में भारत के आगे न्यूजीलैंड की राह आसान नहीं होगी. वैसे कीवियों की धरती पर भारत का वनडे प्रदर्शन बहुत आर्कषक नहीं रहा है. इसके बावजूद टीम इंडिया के कई बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उऩकी सरजमीं पर काफी रन बनाए हैं. आइए हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने वनडे में न्यूजीलैंड में खेलते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. 


सचिन तेंदुलकर


पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड में वनडे में खेलते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 18 मैच खेले जिनमें 652 रन बनाए. इस दौरान सचिन ने 1 शतक समेत 4 अर्धशतक जड़े. कीवियों की धरती पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन नाबाद रहा. 


वीरेंद्र सहवाग


भारत की तरफ से वनडे में न्यूजीलैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग दूसरे नंबर पर हैं. नजफगढ़ के नवाब ने कीवियों की धरती पर 12 मैचों की सभी पारियों में 598 रन बनाए जिनमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. न्यूजीलैंड में वीरेंद्र सहवाग का हाईएस्ट स्कोर 125 रन नॉट आउट रहा. 


विराट कोहली


न्यूजीलैंड की धरती पर खेले गए एकदिवसीय मैचों में विराट कोहली का भी बल्ला चला है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. किंग कोहली ने 11 मैचों की सभी पारियों में 514 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक सहित 4 अर्धशतक भी लगाए. विराट कोहली का न्यूजीलैंड में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन है. 


एमएस धोनी


पूर्व क्रिकेट एमएस धोनी ने भी न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में रन बरसाए हैं. वह 13 मैचों की 11 पारियों में 505 रन बनाने में सफल रहे. इस दौरान धोनी ने 5 अर्धशतक जड़े. न्यूजीलैंड की सरमजीं पर वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन नाबाद रहा. 


राहुल द्रविड़


द वॉल के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को भी वनडे में न्यूजीलैंड की धरती रास आई. उन्होंने कीवियों के विरुद्ध उनकी सरजमीं पर 12 मैचों की सभी पारियों में 425 रन बनाने में सफल रहे. न्यूजीलैंड में वनडे में द्रविड़ के नाम 1 शतक और 2 अर्धशतक दर्ज हैं. इस दरम्यान उनका हाईएस्ट स्कोर 123 रन नाबाद रहा. 


न्यूजीलैंड में भारत का वनडे में प्रदर्शन


न्यूजीलैंड में भारत के वनडे आंकड़े बहुत आकर्षक नहीं हैं. टीम इंडिया ने 1976 से लेकर 2020 के बीच कीवियों की धरती पर 42 मैच खेले. इस दौरान भारतीय टीम वहां पर सिर्फ 14 मैच जीतने में सफल रही. जबकि न्यूजीलैंड ने 25 मैच जीते. इसके अलावा दोनों देशों के बीच 1 मैच टाई रहा जबकि 2 मैचों का परिणाम नहीं निकला. 


यह भी पढ़ें:


India Tour of New Zealand: अब वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मुकाबले


IND vs NZ: ‘टीम में सभी उनके जैसी बैटिंग करना चाहते हैं’, सूर्यकुमार यादव की तारीफ में इशान किशन ने कही बड़ी बात