India vs New Zealand Pune Test: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है. भारत के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया. न्यूजीलैंड ने पिछला मैच जीत लिया था. लेकिन पुणे में उसे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. टीम इंडिया के लिए पिच फायदेमंद साबित हो सकती है.


टीम इंडिया पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण पिच है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पुणे की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर्स को जरूर रखेगी. कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को खेलने का मौका मिल सकता है. हालांकि ये तीनों पहले टेस्ट के लिए भी प्लेइंग इलेवन में शामिल थे.


क्या पुणे की पिच न्यूजीलैंड के लिए बनेगी मुसीबत -


टॉम लाथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने पुणे में प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया. अगर न्यूजीलैंड के बॉलिंग अटैक की बात करें तो वह काफी मजबूत है. लेकिन स्पिन के मामले में टीम इंडिया भारी पड़ सकती है. इसके साथ ही उसके बैटर्स को स्पिन के सामने दिक्कत सामना भी करना पड़ सकता है. अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया पुणे में हावी हो सकती है.


दूसरे टेस्ट से बाहर हुए विलियमसन -


केन विलियमसन चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. वे बैंगलोर टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उम्मीद थी कि विलियमसन दूसरे टेस्ट में खेलेंगे. लेकिन ऐसा नहीं होगा. वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं है. लिहाजा इसका भी टीम को थोड़ा नुकसान हो सकता है.


यह भी पढ़ें : Rishabh Pant 2nd Test: ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने दिया जवाब