WTC Final: खिताबी मुकाबले में क्या बारिश डालेगी खलल, जानिए साउथैम्प्टन में कैसा रहेगा मौसम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग की तरफ से इस खिताबी मुकाबले में बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है.
कल से साउथैम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इंग्लैंड के मौसम और साउथैम्प्टन की पिच को देखते हुए इस खिताबी मुकाबले में कीवी टीम को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए टीम इंडिया से पार पाना आसान नहीं होने वाला है. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश इस मैच में खलल डाल सकती है.
दरअसल, साउथैम्प्टन से क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी मानें तो साउथैम्प्टन में कल बारिश की संभावना है. वेदर चैनल और एक्यूवेदर ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश की भविष्यवाणी की है.
वेदर चैनल ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन 90 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं वेबसाइट एक्यूवेदर ने खिताबी मुकाबले के पहले दिन 61 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है.
हालांकि, फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन स्थिति कुछ बेहतर होगी. मौसम विभाग ने दूसरे दिन सिर्फ 25 प्रतिशत बारिश का अनुमान लगाया है. वहीं पांचवें दिन 62 प्रतिशत बारिश की भविष्यवाणी की गई है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी ने बारिश से मैच प्रभावित होने की स्थिति में 23 जून का दिन रिजर्व्ड डे के तौर पर रखा है. ऐसे में अगर पांचों दिन में से किसी दिन बारिश हो जाती है, तो ज्यादा परेशानी की बात नहीं होगी.
टॉस जीतने वाली टीम पहले कर सकती है गेंदबाजी
बारिश की इस भविष्यवाणी के बाद दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला कर सकते हैं. साथ ही दोनों टीमें चार-चार तेज़ गेंदबाजों को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं. टीम इंडिया भी अपनी रणनीति में बदलाव कर सकती है. दरअसल, पहले माना जा रहा था कि भारत दो स्पिनर्स के साथ उतर सकता है, लेकिन अब कप्तान कोहली चार तेज गेंदबाजों के साथ कीवी टीम पर अटैक कर सकते हैं.