सेलेक्टर्स के चेयरमैन संदीप पाटिल टीम इंडिया की हार से खुश नहीं हैं, खासकर जब टीम इंडिया के बल्लेबाज न्यूजीलैंड में पूरी तरह फेल रहे. पाटिल ने बल्लेबाजों पर बरसते हुए कहा कि टीम इंडिया नंबर एक टीम की तरह खेली नहीं और ऐसे में यहां न्यूजीलैंड की टीम भारत पर पूरी तरह से भारी पड़ी और 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. पाटिल ने आगे कहा कि जिस तरह से हमारे बल्लेबाज खेल रहे थे उन्हें ऐसा खेलता था बेहद दुख हो रहा था वो अपना नेचुरल गेम नहीं खेल रहे थे. आप अगर अपना खेल खेलते हैं तो आप बोर्ड पर रन बना सकते हैं.

संदीप पाटिल ने आगे कहा कि, '' मुझे पता है कि टीमें हमारे खिलाफ संघर्ष करती हैं लेकिन अगर आप नंबर 1 टीम बनना चाहते हैं तो आपको हर कंडीशन में मैच खेलना होगा. क्या आप सिर्फ घर पर ही नंबर 1 बनना चाहते हैं? रवि शास्त्री जल्द ही एक बयान के साथ आएंगे और कहेंगे कि हम अपनी गलतियों से सीखेंगे और आगे अच्छा खेलेंगे. लेकिन इससे होगा क्या.''

पाटिल ने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने डिफेंसिव मोड में खेला इसलिए हम जल्दी आउट होते रहे और रन नहीं बना पाए. आप 70 गेंद खेलकर 10 रन नहीं बना सकते. उन्होंने आगे कहा कि हमारे बल्लेबाज शानदार हैं लेकिन उन्हें अपने आप को साबित करना होगा.