क्राइस्टचर्च: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार कैच लपक कर सबको हैरत में डाल दिया. टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद उन्होंने कहा कि उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी. जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ.


रविंद्र जडेजा के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वैगनर को एक बार को यकीन नहीं हुआ कि जडेजा ने इस शानदार कैच को पकड़ लिया है. जडेजा के कैच के लेने के बाद भारतीय खिलाड़ी उनके पास आए और शानदार फिल्डिंग के लिए उनकी तारीफ की.


रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे बेस्ट फिल्ड में से एक हैं. फैन्स को जडेजा के कैच का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी जडेजा की फिल्डिंग की फोटो पोस्ट कर उनकी सराहना की है.





न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ''मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा. लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी.''


उन्होंने कहा, ''हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई. जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है. एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की. हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे.''





बता दें कि भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने फिलहाल पहली पारी को मिलाकर 97 रनों की बढ़त बना ली है. हनुमा विहारी 05 और ऋषभ पंत 01 रन बनाकर नाबाद हैं. इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे.


ये भी पढ़ें:


India vs New Zealand, 2nd Test: गेंदबाजों ने दिखाया दम लेकिन पस्त नजर आए भारतीय बल्लेबाज, हार का संकट 


पार्ल वनडे : क्लासेन के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराया