एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ: रिषभ पंत ने पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में जड़े लगातार दो छक्के, खेली 70 रनों की पारी
पंत ने 4 चौके और चार छक्के जड़े और 65 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. तीन दिना का ये मैच दोनों टीम के बीच ड्रॉ हो गया. मयंक और पंत ने 100 रनों की साझेदारी भी की तो वहीं पृथ्वी शॉ ने 31 गेंदों में तेजी से 39 रन बनाए.
भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत को वनडे और टी20 में प्लेइंगल 11 में शामिल नहीं किया गया था. लेफ्ट हैंडर इस बल्लेबाज के साथ ऐसा तब हुआ जब वो फॉर्म में नहीं चल रहे थे और उनकी जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया था जिन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन किए. राहुल ने पहले जहां टी20 में विकेटकीपिंग की तो वहीं वनेड सीरीज में भी वो विकेट के पीछे रहे.
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में पंत ने एक बार फिर अपने बड़े शॉट्स खेले. लेकिन शायद अब भी लंबे फॉर्मेट में उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता. कल के मैच में पंत ने ईश सोढी की गेंद पर लगातार 2 छक्के मारे.
पंत ने 4 चौके और चार छक्के जड़े और 65 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. तीन दिना का ये मैच दोनों टीम के बीच ड्रॉ हो गया. मयंक और पंत ने 100 रनों की साझेदारी भी की तो वहीं पृथ्वी शॉ ने 31 गेंदों में तेजी से 39 रन बनाए. साहा ने भी 38 गेंदों में 30 रन बनाए. लेकिन शुभमन गिल ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.
टीम इंडिया अपना पहले टेस्ट न्यूजीलैंड के साथ 21 फरवरी से खेलेगी. ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. टी20 में जहां टीम इंडिया ने 5-0 से वाइटवॉश किया था तो वहीं वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा साफ कर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. ऐसे में ये दोनों टीमों के लिए अमह सीरीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion