अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में पंत ने एक बार फिर अपने बड़े शॉट्स खेले. लेकिन शायद अब भी लंबे फॉर्मेट में उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता. कल के मैच में पंत ने ईश सोढी की गेंद पर लगातार 2 छक्के मारे.
पंत ने 4 चौके और चार छक्के जड़े और 65 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. तीन दिना का ये मैच दोनों टीम के बीच ड्रॉ हो गया. मयंक और पंत ने 100 रनों की साझेदारी भी की तो वहीं पृथ्वी शॉ ने 31 गेंदों में तेजी से 39 रन बनाए. साहा ने भी 38 गेंदों में 30 रन बनाए. लेकिन शुभमन गिल ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.
टीम इंडिया अपना पहले टेस्ट न्यूजीलैंड के साथ 21 फरवरी से खेलेगी. ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. टी20 में जहां टीम इंडिया ने 5-0 से वाइटवॉश किया था तो वहीं वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा साफ कर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. ऐसे में ये दोनों टीमों के लिए अमह सीरीज होगी.