भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत को वनडे और टी20 में प्लेइंगल 11 में शामिल नहीं किया गया था. लेफ्ट हैंडर इस बल्लेबाज के साथ ऐसा तब हुआ जब वो फॉर्म में नहीं चल रहे थे और उनकी जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया था जिन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन किए. राहुल ने पहले जहां टी20 में विकेटकीपिंग की तो वहीं वनेड सीरीज में भी वो विकेट के पीछे रहे.
अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में पंत ने एक बार फिर अपने बड़े शॉट्स खेले. लेकिन शायद अब भी लंबे फॉर्मेट में उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता. कल के मैच में पंत ने ईश सोढी की गेंद पर लगातार 2 छक्के मारे.
पंत ने 4 चौके और चार छक्के जड़े और 65 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. तीन दिना का ये मैच दोनों टीम के बीच ड्रॉ हो गया. मयंक और पंत ने 100 रनों की साझेदारी भी की तो वहीं पृथ्वी शॉ ने 31 गेंदों में तेजी से 39 रन बनाए. साहा ने भी 38 गेंदों में 30 रन बनाए. लेकिन शुभमन गिल ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.
टीम इंडिया अपना पहले टेस्ट न्यूजीलैंड के साथ 21 फरवरी से खेलेगी. ये दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी. टी20 में जहां टीम इंडिया ने 5-0 से वाइटवॉश किया था तो वहीं वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत का सूपड़ा साफ कर 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली. ऐसे में ये दोनों टीमों के लिए अमह सीरीज होगी.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: रिषभ पंत ने पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में जड़े लगातार दो छक्के, खेली 70 रनों की पारी
ABP News Bureau
Updated at:
16 Feb 2020 03:38 PM (IST)
पंत ने 4 चौके और चार छक्के जड़े और 65 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. तीन दिना का ये मैच दोनों टीम के बीच ड्रॉ हो गया. मयंक और पंत ने 100 रनों की साझेदारी भी की तो वहीं पृथ्वी शॉ ने 31 गेंदों में तेजी से 39 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -