भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है और यहां टीम इंडिया ने आखिरी टी20 में भी न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार सीरीज पर कब्जा कर लिया है. आज तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड में न तो कोई टी20 सीरीज जीत पाई थी और न ही लगातार 3 या 5 मैच. लेकिन विराट की सेना ने ये कारनामा कर अनोखा रिकॉर्ड ही बना दिया. कल के मैच में हालांकि विराट की जगह रोहित शर्मा ने कप्तानी की और फिर अंत में केएल राहुल ने.

दरअसल विराट को आराम दिया गया था तो वहीं रोहित ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन उन्हें घुटने में चोट लगने के कारण 60 रनों पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा जिसके बाद केएल राहुल ने कप्तानी संभाली. इस मैच में रोहित ने 60 रनों की पारी तो खेली तो वहीं विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के साथ जारी पांचवें टी-20 मुकाबले से पहले टी-20 फॉरमेट में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाने के मामले में रोहित और कोहली बराबरी पर थे लेकिन 60 रनों की पारी के साथ अब रोहित अपने कप्तान से आगे निकल गए हैं.

रिटायर्ड हर्ट होने वाले रोहित ने के नाम इस फॉरमेट में 25 ऐसी पारियां हो गई हैं, जो 50 रनों से अधिक की हैं. 108 टी-20 मैच खेल चुके रोहित ने 21 बार अर्धशतक लगाया है और उनके नाम इस फॉरमेट में सबसे अधिक चार शतक हैं. कोहली पांचवें टी-20 में नहीं खेले. उनके नाम 24 अर्धशतक हैं. कोहली ने हालांकि इस फॉरमेट में 82 मैचों में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है.

इस फॉरमेट में हालांकि सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड कोहली के नाम है. कोहली ने 2794 रन बनाए हैं जबकि रोहित के नाम 2773 रन हैं. सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक की पारी के मामले में आयरलैंड के पॉल स्टर्लिग (17), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल (17) दूसरे स्थान पर हैं. गुप्टिल के नाम इस फॉरमेट में दो शतक हैं लेकिन स्टर्लिग शतक नहीं लगा सके हैं.