रोहित शर्मा ने की वनडे क्रिकेट में धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने धोनी के 215 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. रोहित ने धोनी के वनडे में अब तक 215 छक्के लगाने के रिकॉर्ड बराबरी की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाकर इस रिकॉर्ड तक पहुंचे.
रोहित के अलावा वनडे में धोनी के नाम भी 215 छक्के हैं. इससे पहले वनडे में भारत की तरफ से सबसे अधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने कुल 195 छक्के लगाए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारत को 244 रनों का लक्ष्य मिला था जिसमें रोहित ने 62 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में 77 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए.
रोहित के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 60 और शिखर धवन ने 28 रन बनाए.
इसके बाद आखिर में अंबाटी रायडू 40 और दिनेश कार्तिक 38 रन बनाकर नाबाद रहे और इस तरह सात ओवर शेष रहते ही इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया.
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड की धरती पर 10 साल बाद किसी वनडे सीरीज को जीतने में कामयाब हुई है.