Rohit Sharma World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने शाहिद अफरीदी का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. कोहली ने छक्कों का अर्धशतक पूरा कर लिया है.


दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान रोहित ओपनिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. रोहित ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. उन्होंने इन छक्कों की मदद से रिकॉर्ड बना दिया. रोहित एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित ने इस साल 51 छक्के लगाए हैं.


एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2015 में 58 वनडे छक्के लगाए थे. इस मामले में क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं. गेल ने साल 2019 में 56 छक्के लगाए थे. रोहित ने इस साल 51 छक्के लगाए हैं. शाहिद अफरीदी पीछे रह गए हैं. उन्होंने साल 2002 में 48 छक्के लगाए थे. 


गौरतलब है कि धर्मशाला में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 273 रन बनाए. इस दौरान डेरिल मिशेल ने शतक जड़ा. उन्होंने 130 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 48 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए कोहली ने 95 रन बनाए. उन्होंने 104 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 2 छक्के लगाए. शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हुए.


अगर विश्व कप 2023 की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत टॉप पर है. भारत ने 5 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड ने 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 4 मैच जीते हैं और एक मैच में हार का सामना किया है. उसके पास 8 पॉइंट्स हैं.


यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर जीत के साथ सेमीफाइनल का रास्ता साफ, टीम इंडिया की जीत के ये रहे कारण