Rohit Sharma India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बुधवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नेट्स में काफी अभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने कई तरह के शॉट्स पर काम किए. रोहित के ये शॉट्स हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रोहित के प्रैक्टिस का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.


रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में 83 रनों की पारी खेली थी. जबकि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में नाबाद अर्धशतक लगाया था. रोहित कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए थे. लेकिन अब वे अपने खतरनाक अंदाज में लौट सकते हैं. उन्होंने हैदराबाद वनडे से पहले नेट्स में काफी पसीना बहाया. इस दौरान उन्होंने कई अच्छे शॉट तैयार किए, जो कि उनके लिए हथियार बन सकते हैं.


बीसीसीआई ने रोहित शर्मा का वीडियो ट्वीट किया है. इसे खबर लिखने तक करीब 12 हजार लोग लाइक कर चुके थे. जबकि कई फैंस ने प्रतिक्रिया जाहिर की. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, श्रीकर भरत , शाहबाज़ अहमद, रजत पाटीदार






यह भी पढ़ें : IND vs NZ: टीम इंडिया के लिए कैसे घातक हथियार बन गए हैं सिराज, कप्तान रोहित शर्मा ने बताया