एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: तीनों फॉर्मेट में 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने रॉस टेलर
टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. वह कीवी टीम के लिए 231 वनडे खेल चुके हैं.
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह मुकाम शुक्रवार को बेसिन रिजर्व मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में हासिल किया.
टेलर ने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की सीरीज में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. वह कीवी टीम के लिए 231 वनडे खेल चुके हैं. वह टेस्ट और वनडे में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. टेस्ट में उनके नाम 7,175 और वनडे में 8,565 रन दर्ज हैं.
अपने देश के लिए खेले 100 टी-20 मैचों में टेलर ने 1,909 रन बनाए हैं और वह पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम तथा मार्टिन गुप्टिल से पीछे हैं. टेलर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं अभी भी इस टीम के लायक हूं. मैं अभी भी फील्डिंग अच्छी कर रहा हूं और रनों का भूखा हूं. मैं इससे खुश हूं." 35 साल के टेलर ने 2006 में टेस्ट डेब्यू किया था.
टेलर टेस्ट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. पिछले महीने उन्होंने फ्लेमिंग के 7172 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. टेलर ने कहा था आपके पास कुछ पाने के लिए होना चाहिए तभी आप अपना टारगेट पूरा कर पाएंगे. ऐसे में फोकस बहुत जरूरी होता है क्योंकि तभी आप अपने करियर में कुछ पा सकते हैं.
टेलर ने ये भी साफ कर दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी रिटायर नहीं होंगे वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर उनका फॉर्म और फिटनेस बरकरार रहा तो वहीं साल 2023 का वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
Advertisement