एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ: फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन ने हवा में लगाई ऐसी छलांग, कमेंटेटर ने कहा- 'आज तक ऐसा नहीं देखा'
संजू सैमसन ने कल टेलर को आउट करने के लिए हवा में उछलकर ऐसा कैच लिया जिसे देखने के बाद सभी चौंक गए.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है और टीम इंडिया ने 5-0 से इस सीरीज में वाइटवॉश कर दिया है. पहले 3 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ने अपने बेंच स्ट्रेंथ को चेक किया और चौथे और पांचवे टी20 मुकाबले में संजू सैमसन को मौका दिया लेकिन दोनों की मैच में वो ज्यादा कारगार साबित नहीं हो पाए और तुंरत पवेलियन लौट गए. लेकिन इस बीच कल के मैच में उन्होंने इतनी बेहतरीन फील्डिंग की जिसे देखकर हर कोई चौंक गया.
आठवें ओवर की आखिरी गेंद थी तभी रॉस टेलर ने मिड विकेट पर मारा जो सीधे छक्के के लिए जा रहा था. लेकिन तभी संजू सैमसन बीच में आ गए और उन्होंने हवा में कूद पर उस गेंद को पहले लपका और फिर इसके बाद हवा में ही उन्होंने अपनी टांगों के बीच से गेंद को वापस मैदान में फेंक दिया. ये कैच तो नहीं हो पाया लेकिन उन्होंने अपनी बेहतरीन फील्डिंग के दम पर छक्का रोका और शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया.
#SanjuSamson the show stealer. 🤩
The only man I saw do that was "Spider Man"😮 @BCCI#NZvsIND hats off the Spider Man🇮🇳🙏 pic.twitter.com/aflCkLVeRX
— Mintu Kumar (ManaV) (@mintuk4u) February 3, 2020
बता दें कि इससे पहले संजू सैमसन को दोनों मैचों में मौका दिया गया और उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई लेकिन पहले मैच में जहां वो 8 रन ही बना पाए तो वहीं दूसरे मैच में वो सिर्फ 5 रन ही पाए. ऐसे में एक बार फिर ये बात सामने आ गई कि पंत और सैमसन के बीच केएल राहुल आगे निकल गए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
जनरल नॉलेज
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion