एक्सप्लोरर
IND vs NZ: स्कॉट स्टाइरिस ने बताया इस कारण से टीम इंडिया के गेंदबाज नहीं कर पाए कमाल, न्यूजीलैंड को मिला फायदा
टीम इंडिया में इस बार इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी थी लेकिन इशांत को छोड़कर कोई भी कमाल नहीं दिखा पाया और टीम इंडिया पूरी तरह से फेल रही.
![IND vs NZ: स्कॉट स्टाइरिस ने बताया इस कारण से टीम इंडिया के गेंदबाज नहीं कर पाए कमाल, न्यूजीलैंड को मिला फायदा india vs new zealand scott styris reveals why indian pacers struggled on a pitch where kiwi fast bowlers succeeded IND vs NZ: स्कॉट स्टाइरिस ने बताया इस कारण से टीम इंडिया के गेंदबाज नहीं कर पाए कमाल, न्यूजीलैंड को मिला फायदा](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/02/bumrah-22.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा और न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. ये टेस्ट मात्र 4 दिन से कम समय में ही खत्म हो गया. पिछले दो सालों में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड में सीरीज गंवाई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया. यहां टीम को कड़ी टक्कर मिली. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड ने टीम के कई कमजोरियों को सामने लाकर रख दिया.
टीम इंडिया में इस बार इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी थी लेकिन इशांत को छोड़कर कोई भी कमाल नहीं दिखा पाया और टीम इंडिया पूरी तरह से फेल रही. वेलिंग्टन के मैदान पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी पूरी तरह से फेल रही और मयंक अग्रवाल को छोड़कर एक भी बल्लेबाज यहां अर्धशतक नहीं जमा पाया.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम के लिए अहम पारी खेली और मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में कर लिया. इस दौरान कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, और ट्रेंट बोल्ट ने भी उनका साथ पूरी तरह से दिया.
टीम इंडिया की इस हार को देखते हुए अब न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टाइरिस ने भारतीय गेंदबाज और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के बीच अंतर बताया. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को ज्यादा स्विंग हासिल हो रही थी. वहीं भारतीय गेंदबाज सीम की तलाश में थे जिसमें वो फेल रहे. इसलिए केन विलियमसन सही ढंग से बल्लेबाजी करने में सफल रहे तो वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)