IND vs NZ: सैमसन-शार्दुल को बाहर करने पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, आशीष नेहरा ने ठहराया गलत
Sanju Samson vs Shardul Thakur: आशीष नेहरा और मुरली कार्तिक का मानना है कि सीरीज में केवल एक मैच में मौका देने के बाद इन खिलाड़ियों को बाहर करना उचित फैसला नहीं है.
![IND vs NZ: सैमसन-शार्दुल को बाहर करने पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, आशीष नेहरा ने ठहराया गलत india vs new zealand second odi sanju samson shardul thakur murali karthik and ashish nehra IND vs NZ: सैमसन-शार्दुल को बाहर करने पर दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, आशीष नेहरा ने ठहराया गलत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/f0098da566eabe7acd666c8efbf105ec1669526434177581_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanju Samson Shardul Thakur Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है और इस मैच के लिए भारत के टीम चयन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. भारतीय टीम से पहला वनडे खेलने वाले संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर को बाहर कर दिया गया है. तमाम फैंस के साथ ही क्रिकेट के दिग्गज भी टीम प्रबंधन के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं. आशीष नेहरा और मुरली कार्तिक का मानना है कि सीरीज में केवल एक मैच में मौका देने के बाद इन खिलाड़ियों को बाहर करना उचित फैसला नहीं है.
नेहरा ने कहा, "भारत ने दो बदलाव किए. मेरा मानना है कि दो गलत मिलकर कुछ सही नहीं कर सकते हैं. मेरे हिसाब से शार्दुल ने खराब नहीं किया, लेकिन उनके पहले दीपक चाहर को मौका मिलना चाहिए था. आपने पहले शार्दुल को मौका दिया और अब एक मैच के बाद उन्हें हटाना उचित नहीं है. इसी तरह दीपक हूडा को हटाकर संजू सैमसन को लाया गया और अब उन्हें भी हटा दिया गया."
सैमसन जैसे खिलाड़ी को बाहर देखना दुखद- मुरली कार्तिक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने सैमसन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कार्तिक का कहना है कि सैमसन जैसे टैलेंट को मौका नहीं मिलता देखकर उन्हें काफी दुख होता है, लेकिन उन्हें यह समझ आ रहा है कि गेंदबाजी विकल्प के कारण ऐसा किया जा रहा है.
कार्तिक ने कहा, "आपको गेंदबाजी विकल्प चाहिए, लेकिन भारत का दुर्भाग्य का है कि हमारे टॉप-6 के बल्लेबाजों में से कोई भी गेंदबाजी नहीं कर रहा है. मैंने पहले भी कहा है कि यह संजू सैमसन के लिए कठिन है. हम सभी बात करते रहते हैं कि वह कितने अच्छे हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और उम्मीद यही थी कि उन्हें लगातार मौके दिए जाएंगे, लेकिन पिछले मैच में रन बनाने के बावजूद उन्हें इस मैच के लिए जगह नहीं मिली है."
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: ‘ऋषभ पंत टेस्ट में बेस्ट पर वनडे और टी20 में नहीं’, पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)