भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पेपर पर भारतीय टीम जहां फेवरेट बताई जा रही है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में जगह बनानी चाहती है. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें आज के प्लेइंग 11 में किया जा सकता है शामिल.


मार्टिन गप्टिल


फिलहाल इस बल्लेबाज के लिए टूर्नामेंट उतना अच्छा नहीं रहा है. लेकिन इस खिलाड़ी के पास अनुभव कई मैचों का है और ये आज के मैच में कमाल कर सकता है.


कॉलिन मुनरो


कॉलिन के साथ निकोलस को ओपनिंग के लिए ट्राई किया गया था लेकिन टीम को फायदा नहीं मिला. अब टीम पर प्रेशर है जहां एक बार इस बल्लेबाज से ओपनिंग ट्राई करवाया जा सकता है.


केन विलियमसन


न्यूजीलैंड की तरफ से फिलहाल इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.


रॉस टेलर


रॉस टेलर न्यूजीलैंड की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में दूसरे नंबर पर हैं. मिडल ओवर में टेलर खतरनाक साबित हो सकते हैं.


टॉम लाथम


विकेटकीपर बैट्समैन के लिए ये टूर्नामेंट उतना खास नहीं रहा है. हालांकि आज के मैच में ये बल्लेबाज स्पिन कैसे खेलता है ये देखने वाली बात होगी.


जेम्स नीशन


न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे कंसीस्टेंट खिलाड़ी. इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया है.


कॉलिन डी ग्रैंडहोम


ऑलराउंडर खिलाड़ी भारतीय स्पिन अटैक पर वार कर सकता है. अगर कंडीशन इस किलाड़ी लायक हुए तो ये भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.


मैट हेनरी


हेनरी अपनी पेस के लिए जाने जाते हैं. हालांकि नए विकेट से वो विकेट लेने भी कामयाब होते हैं.


लॉकी फर्ग्यूसन


सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी की एक बार फिर वापसी हो रही है. लॉकी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अभी तक कुल 17 विकेट ले चुके हैं.


ट्रेंट बोल्ट


एक गेंदबाज जो भारत के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से खत्म कर सकता है. अगर इस गेंदबाज को स्विंग मिली तो ये ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर कमाल कर सकता है.