केन विलियमसन से पत्रकार ने पूछा, भारतीय टीम के कप्तान होते तो क्या धोनी को आज खिलाते? दिया ये जवाब
कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने केन विलियमसन से पूछा कि अगर वो भारतीय कप्तान होते तो क्या वो धोनी को आज प्लेइंग 11 में खिलाते? दो दिनों का ये सेमीफाइनल जबरदस्त था और मैं काफी खुश हूं कि हमारी टीम फाइनल में पहुंच गई है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कल न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया. इस दौरान एमएस धोनी और जडेजा ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए. मार्टिन गुप्टिल का वो सीधे विकेट पर फेंका गया थ्रो शायाद कोई भारतीय फैन भुला नहीं पा रहा है. इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.
कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने केन विलियमसन से पूछा कि अगर वो भारतीय कप्तान होते तो क्या वो धोनी को आज प्लेइंग 11 में खिलाते? इसपर विलियमसन ने जवाब देते हुए कहा कि, ' वो कुछ भी करें तो वो न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल सकते. ऐसा नियम ही नहीं है. वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. उनका अनुभव हमेशा ही टीम के लिए काम आया है. चाहे वो पहले हो या आज. जडेजा के साथ जो उन्होंने पार्टनरशिप की वो लाजवाब थी. विलियमसन ने आगे कहा कि अगर वो देश बदलना चाहते हैं तो हम उनका चुनाव करने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दो दिनों का ये सेमीफाइनल जबरदस्त था और मैं काफी खुश हूं कि हमारी टीम फाइनल में पहुंच गई है. हम भारतीय बल्लेबाजों को सही जगह पर गेंद डालना चाहते थे और इसका फायदा ये हुआ कि हमें जल्दी से विकेट मिले.