आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 में आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच बस कुछ ही देर में सेमीफाइनल मुकाबला शुरू होने वाला है. टीम को आज एक बार फिर जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं वो रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा ने 9 मैचों में कुल 5 शतक जड़े हैं और फिलहाल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. ओपनर ने अगर आज एक और शतक जड़ दिया तो वो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.


विराट कोहली ने रोहित को लेकर कहा कि, रोहित जिस तरह से खेल रहे हैं वो काफी दमदार है. आप जब बीच में आते हैं तो आपको दूसरा रोल अपनाना पड़ता है यानी की मिडल ऑर्डर में आपको संभालना पड़ता है. इसमें हार्दिक, केदार, धोनी और पंत जैसे खिलाड़ी माहिर हैं.


वहीं आज रोहित शर्मा सचिन का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित को आज सिर्फ 27 रन बनाने हैं जिसके बाद वो तेंदुलकर के 673 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. यानी की एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का आंकड़ा.