वर्ल्ड कप 2019 शुरू होने से पहले ये कहा जा रहा था कि इंग्लैंड की पिचों पर 500 रन भी बनाए जा सकते हैं. लेकिन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में सबकुछ उलटा हुआ जहां गेंदबाजों को इतनी मदद मिली की एक भी बल्लेबाज फ्रंट फुट पर खेल नहीं पाया. लेकिन आज टॉस के मैच में ये सबकुछ बदल सकता है.
ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर आज न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुकाबला होने वाला है. ये मैदान पहले बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. जिस टीम ने यहां पहले बल्लेबाजी की है उन्होंने अभी तक सभी 5 मैच जीते हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस पिच पर सबसे बड़ा स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 323 रन हैं.
वहीं बार बार मैच के दौरन बारिश हो सकती है. इसी को देखते हुए टॉस के समय दोनों कप्तानों को ये सोच समझकर निर्णय लेना होगा. हालांकि पिच को सेमीफाइनल और फाइनल के लिए नए सिरे से बनाया गया है. लेकिन मौसम कभी भी अपना रुख बदल सकती है जिसपर ये देखना होगा कि मैच किस तरह से आगे बढ़ता है.