वर्ल्ड कप 2019 में अगर आपसे ये पूछा जाए कि एक ऐसी टीम का नाम बताए जो आपकी नजरों में सबसे शांत और व्यवहार के मामले में सबसे अच्छी टीम है. ज्यादातर लोगों का जवाब न्यूजीलैंड होगा. लेकिन अब टीम अपने व्यवहार के बाद अपने बेहतरीन खेल की बदौलत भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां टीम अपना मुकाबला कल भारत के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो भारतीय टीम के शुरूआती बल्लेबाजों पर लगाम लगा सकता है. नाम है ट्रेंट बोल्ट.
भारत के अभी तक के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड और रोहित शर्मा का बैटिंग टॉप ऑर्डर देखें तो टीम का मिडल ऑर्डर अभी भी बेहद कमजोर है. ऐसे में ट्रेंट बोल्ट सबसे घातक गेंदबाज साबित हो सकते हैं वो भी नई गेंद से. बता दें कि अभी तक रोहित शर्मा को अपने पूरे करियर में 4 बार ट्रेंट बोल्ट पवेलियन भेज चुके हैं.
वॉर्म अप मैच की अगर बात करें तो रोहित शर्मा के साथ भारत के टॉप बैटिंग ऑर्डर को टेंट बोल्ट ने हिला कर रख दिया था और 4 विकेट झटके थे. यहां पूरी टीम मात्र 179 रन ही बना पाई थी.
बोल्ट ने 5 मैचों में कुल 12 विकेट लिए हैं जहां उनका इकोनॉमी 3.92 का है. साल 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टॉर्क ने 17 मैचों में 48 विकेट लिए हैं तो वहीं बोल्ट दूसरे नंबर पर जिन्होंने 17 मैचों में कुल 37 विकेट लिए हैं.
वहीं इस साल की अगर बात करें तो वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बोल्ट ही हैं जिन्होंने 18 मैचों में कुल 36 विकेट लिए हैं. अब देखना होगा कि कल भारतीय बल्लेबाज खासकर ओपनिंग बल्लेबाज इस गेंदबाज का कैसे सामना करते हैं.