भारत ने इस वर्ल्ड में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और अगर फैंस कि मानें तो टीम इस बार का वर्ल्ड कप जीत सकती है. हालांकि टीम को इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही हार मिली है जहां इंग्लैंड ने हराया था. वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. अंत में पाकिस्तान के साथ नेट रन रेट में आगे निकली टीम अब आत्मविश्वास से लैस दिख रही है. न्यूजीलैंड के कोच ने कहा कि भारत के साथ मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है और यही न्यूजीलैंड के लिए फायदेमंद है कि टीम के बारे में ज्यादा बात नहीं की जा रही है.
कोच ने कहा, मैं ज्यादा समय ये नहीं सोच रहा हूं कि लोग हमारे टीम के बारे में क्या सोच रहे हैं. हमें इस जगह होना चाहिए था या नहीं ये लोगों की सोच है. लेकिन सच्चाई यही है कि हम सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं.
उन्होंने आगे कहा कि, भारत एक बेहतरीन टीम है तो वहीं इस टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैच को जिता सकते हैं. मैंने शुरू से ही कहा कि हम जिसके साथ भी मैच खेलेंगे वो हमारे या तो काफी करीब होगी या उसे हराना हमारी सबसे बड़ी जीत साबित होगी.
गैरी स्टीड का मानना है कि, चैलेंज को लेने का यही सबसे मजेदार मौका है. बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन के आने से टीम और मजबूत हुई है. फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग की वजह से टीम से बाहर थे.
कल दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जो टीम मैच हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
IND vs NZ सेमीफाइनल वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड की टीम ने विराट कोहली एंड कंपनी को दी चेतावनी
ABP News Bureau
Updated at:
08 Jul 2019 08:03 PM (IST)
कोच ने कहा, मैं ज्यादा समय ये नहीं सोच रहा हूं कि लोग हमारे टीम के बारे में क्या सोच रहे हैं. हमें इस जगह होना चाहिए था या नहीं ये लोगों की सोच है. गैरी स्टीड का मानना है कि, चैलेंज को लेने का यही सबसे मजेदार मौका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -