भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बे ओवल में खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे वनडे मुकाबले में दोनों टीमें अपना दम लगा रही हैं. जहां भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को 243 रनों पर ढेर कर दिया है.


रोस टेलर और टॉम लेथम के शानदार अर्धशतकों की मदद से मेज़बान टीम इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.


हालांकि भले ही भारतीय स्पिनर्स ने आज उतना अच्छा प्रदर्शन ना किया हो लेकिन भारतीय फील्डरों ने मैदान पर अपनी जान लगा दी. जहां पहले पांड्या ने शानदार कैच के साथ मेज़बान कप्तान केन विलियमसन को चलता किया. वही इसके बाद अब पारी के 40वें ओवर शिखर धवन की शानदार फील्डिंग के सब कायल हो गए. हालांकि गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोकने के बावजूद इस गेंद पर मेज़बान टीम को चार रन मिले.


जी हां, दरअसल पांड्या के ओवर में निकल्स ने एक तेज़ तर्रार स्वीप शॉट खेला. गेंद को बाउंड्री की तरफ जाते देख लग रहा था कि ये गेंद आसानी से बाउंड्री पार कर जाएगी. लेकिन शिखर धवन ने यहां फुल स्लेज करते हुए डाइव लगाई और बाएं हाथ से गेंद को रोक लिया.


इसके बाद उन्होंने गेंद को तुरंत फील्डिंग कर रहे पांड्या की ओर थ्रो कर दिया. अब तक न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ तीन रन पूरे कर रहे थे. लेकिन तभी पांड्या ने मौका देख गेंद को सीधे कीपर एंड पर थ्रो कर विकेटों का निशाना लगा दिया. अब गेंद विकेटकीपर को चकमा देकर पीछे निकल गई. इस पर भी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने एक रन और बटोर लिया और इस गेंद पर बिना बाउंड्री के चार रन पूरे कर लिए.


हालांकि इसकी अगली गेंद पर ही पांड्या ने निकल्स को विकेटों के पीछे कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया. जिससे उनकी पारी यहीं 6 रनों पर समाप्त हो गई.