(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: बैटिंग की आलोचना करने पर भड़के श्रेयस अय्यर, पढ़ें कैसे कर दी बोलती बंद
India vs New Zealand: टीम इंडिया की बल्लेबाजी की आलोचना करने पर श्रेयस अय्यर ने मुंहतोड़ दिया. उन्होंने कहा, हम अभी सीधे जाकर टी20 मोड में नहीं खेल सकते हैं.
Shreyas Iyer On Team India Batting: 25 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया. मैच में भारत की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. इसके बावजूद वाशिंगटन सुंदर ने अगर 16 गेंदों पर 37 रन की पारी न खेली होती तो भारत 306 के स्कोर तक नहीं पहुंचता. भारत के रूढ़िवादी बल्लेबाजी दृष्टिकोण की लंबे समय से आलोचना की गई है, खासकर भारत जब बीते साल टी20 विश्व कप के पहले राउंड से बाहर हो गए था. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान बल्लेबाजों ने पुराने अंदाज में बैटिंग की. वहीं जब श्रेयस अय्यर से भारत की रुढ़िवादी बल्लेबाजी के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने करारा जवाब दिया.
अभी टी20 मोड में नहीं खेल सकते
क्रिकेट के कई विशेषज्ञों ने व्हाइट बॉल पावरप्ले में भारत के बल्लेबाजी दृष्टिकोण की आलोचना करते हुए इसे रूढ़िवादी बताया है. 25 दिसंबर को मैच के बाद जब श्रेयस अय्यर से पूछा गया क्या भारत को इंग्लैंड के बल्लेबाजी पैटर्न का पालन करना चाहिए. क्या वह वनडे क्रिकेट को टी20 के विस्तार के रूप में देखते हैं. इस सवाल के जवाब में श्रेयस ने कहा, अभी सीधे जाकर टी20 मोड में तो नहीं खेल सकते. 50 ओवर के खेल में बहुत समय होता है. उन्होंने आगे कहा, कोई भी विकेट को देखकर अपनी बल्लेबाजी का प्लान बना सकता है. अपने दिमाग में तय कर सकता है कि वाजिब स्कोर क्या होगा? एक को अपनाने की जरूरत है. 50 ओवर समय-समय पर बदल सकते हैं. कभी सूर्यास्त हो सकता है कभी ओस आ सकती है. आप नहीं जानते कि विकेट कैसा खेलेगा?
भारत पहला वनडे 7 विकेट से हारा
ऑकलैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 306 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 3 विकेट पर 307 रन का टारगेट बड़ी आसानी से हासिल कर लिया. कीवियों के लिए टॉम लाथम ने 145 और केन विलियमसन ने 94 रन की पारी खेली. श्रेयस का कहना है कि जिस स्थिति में हम थे वहां से 307 तक पहुंचना सराहनीय काम था.
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: हैमिल्टन में दूसरा वनडे खेलने के लिए उतरेंगे भारत-न्यूजीलैंड, जानें कैसा रहेगा मौसम