IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ खास रणनीति अपनाएंगे शुभमन गिल, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'
Shubman Gill Team India: टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि किस माइंडसेट के साथ मैदान पर उतरेंगे.
Shubman Gill India vs New zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को विलिंग्टन में खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से वह रद्द हो गया. मैच से पहले शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मैदान पर छक्के और चौके लगाने को लेकर भी एक अहम बात कही. शुभमन का मानना है कि छक्के लगाने के लिए पावर से ज्यादा टाइमिंग की जरूरत होती है.
शुभमन ने कहा, ''मैं यहां अंडर19 विश्वकप के लिए आया था. इसके साथ ही 2019 में अपना वनडे डेब्यू भी किया. न्यूजीलैंड में आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मेरे पास यहां की काफी अच्छी यादें हैं.''
उन्होंने अपने प्लान को लेकर कहा, ''मैंने अभ्यास के दौरान जो किया है उसे मैच में एग्जिक्यूट करने की कोशिश करूंगा. मुझे लगता है कि छक्के मारने के लिए पावर की नहीं बल्कि टाइमिंग की जरूरत होती है. अगर मुझे सही टाइमिंग मिलती है तो छक्का मार सकता हूं. मैं डॉट बॉल्स नहीं खेलना चाहता. मैं एक-दो रन बनाते रहने की कोशिश करता हूं.''
गौरतलब है कि शुभमन ने टीम इंडिया के लिए अभी तक टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन उम्मीद है कि उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में मौका मिल सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर को खेला जाएगा. शुभमन भारत के लिए 12 वनडे मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 579 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. वे 11 टेस्ट मैचों में 579 रन बना चुके हैं. शुभमन ने टेस्ट में 4 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : Photos: बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की मस्ती, दिलचस्प अंदाज में दिखे शुभमन