भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नेपइर में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले का खेल सूरज की वजह से रोक दिया गया है. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा सूरज की रौशनी की वजह से मैच बीच में ही रोक दिया गया. सूरज की रौशनी से बल्लेबाज़ शिखर धवन को खेलने में परेशानी हुई जिसके बाद उन्होंने अंपायर को जाकर इसकी शिकायत की और मैच बीच में ही रोक देना पड़ा. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि सूरज की रौशनी की वजह से मैच को रोकना पड़ा हो. 


शिखर धवन गेंद को देखने में असमर्थ दिख रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अंपायर को ये जानकारी दी. इसके बाद अंपायर्स ने इसे देखा और इसे देखते हुए खेल रोकने का फैसला किया. दरअसल क्रिकेट के मैदान पर पिच को नॉर्थ-साउथ डायरेक्शन में बनाया जाता है, जबकि मैक्लेन पार्क के इस मैदान पर पिच ईस्ट-वेस्ट डायरेक्शन में है.


हालांकि इस मैदान पर ऐसा पहले भी हो चुका है. सुपर स्मैश के मुकाबलो में भी ऐसा कई बार देखा गया है. जो कि इस मैदान के हिसाब से सामान्य है. 






मैच रुकने के बाद अंपायर्स ने बताया कि 'सूरज सीधे बल्लेबाज़ की आंखों पर पड़ रहा था. इसलिए हमने खिलाड़ियों और अंपायरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला किया. इसलिए जब तक स्थिती ठीक नहीं हो जाती तब मैच रोकने का फैसला लिया है.'


अंपायर शॉन हेग ने कहा, 'मेरे 14 सालों के क्रिकेट इतिहास में मैंने पहली बार ऐसा कुछ होते देखा है. हालांकि अच्छी खबर ये है कि हमारे पास 30 मिनट का एक्सट्रा टाइम है. हम उम्मीद करते हैं कि 30 मिनट में मैच फिर से पूरे 50 ओवर का होगा.'


इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड के टीम ने पहले ब्ललेबाज़ी करते हुए कुल 157 रन बनाए. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने खेल रुकने से पहले एक विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं.