IND vs NZ: सूर्यकुमार की तूफानी पारी पर सचिन-कोहली ने दिया दिलचस्प रिएक्शन, एक ने बता दिया वीडियो गेम
IND vs NZ Suryakumar Yadav: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतकीय पारी खेली. उनकी इस पारी पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने रिएक्शन दिया.
IND vs NZ Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. सूर्या की यह पारी दर्शनीय थी. उन्होंने 51 गेंदों में 217.65 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेलते हुए 111 रन बनाए. सूर्या की इस पारी में 11 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. सूर्या की इस पारी को देखकर सभी दंग रहे गए. उनकी पारी की बदौलत टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी करके 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बोर्ड पर लगा सकी. सूर्या की इस पारी पर विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने दिलचस्प रिएक्शन दिया.
सचिन-विराट ने दिए ऐसे रिएक्शन
सूर्या की इस पारी पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने दिलचस्प रिएक्शन दिए. विराट ने उनकी इस पारी के एक वीडियो गेम बताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “नंबर एक यूनो दिखा रहा है कि वह दुनिया में बेस्ट क्यों हैं. मैंने इसे लाइव नहीं देखा लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी.” विराट का यह अनोखा रिएक्शन सभी को खूब पसंद आ रहा है.
वहीं दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी सूर्या की इस पारी के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “सूर्या द्वारा रात का आकाश जगमगा उठा है. क्या शानदार परफॉर्मेंस है सूर्यकुमार यादव!” सूर्या मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी सूर्या शानदार लय में दिखाई दिए थे.
मैच जीती टीम इंडिया
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड टीम 18.5 ओवरों में ही 126 रनों पर सिमट गई.
इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ शानदार लय में दिखाई दिए. ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवरों में 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 सफलता ली.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड, अब निशाने पर हैं मोहम्मद रिज़वान
IND vs NZ: हिट विकेट होकर श्रेयस अय्यर ने गंवाया विकेट, जानें अब तक कितने भारतीय ऐसे हुए आउट