India vs New Zealand: टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए न्यूज़ीलैंड पहुंच गई है. इस दौरे का पहला टी20 मैच 18 अक्टूबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है.दोनों टीमों के बीच कुल तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में आज हम आपको इस टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए अबतक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ा है इसे लेकर पूरी जानकारी देंगे.


भारत और न्यूजीलैंड हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं. इन 21 मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा न्यूजीलैंड से थोड़ा भारी रहा है और भारत ने कुल 11 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं कीवी टीम ने 9 दफा भारतीय टीम को टी20 इंटरनेशनल में पराजित किया है. दोनों के आंकड़े एक-दूसरे के खिलाफ काफी अच्छे रहे हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच शुरू होने जा रही टी20 सीरीज काफी रोमांचक होने का अनुमान है.


न्यूजीलैंड दौरे पर लक्ष्मण संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच होंगे. विक्रम राठौर की जगह ऋषिकेश कानिटकर को टीम का बैटिंग कोच बनाया गया है. वहीं, बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे की जगह इस दौरे के लिए साईराज बहुतले को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. तीनों कोच नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं जिसके अध्यक्ष लक्ष्मण हैं. वहीं इस दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, आर अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है.


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 1st T20 Weather Report: क्या पहले ही टी20 में टूट जाएगा भारतीय फैंस का दिल, बारिश बनेगी विलेन


IPL 2023: भारत के पूर्व स्पिनर का बड़ा दावा, कहा- सीएसके में जबतक धोनी हैं तबतक कोई अलग कैप्टन नहीं हो सकता