India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 20 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें बराबरी की टक्कर रही है. 9 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और 9 मैच न्यूजीलैंड के हिस्से आए हैं. दो मैच टाई रहे हैं. वैसे यहां खास बात यह है कि टी20 क्रिकेट के शुरुआती 10 सालों तक टीम इंडिया कभी न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई थी.
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से शिकस्त दी थी. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन जड़े थे, जवाब में भारतीय टीम वीरेन्द्र सहवाग और गौतम गंभीर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत पावरप्ले में 76 रन जड़ चुकी थी लेकिन बाद में एक के बाद एक विकेट गिरे और टीम 180 रन ही बना सकी.
10 साल तक बरकरार रहा हार का सिलसिला
इस हार के बाद कुछ ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि भारतीय टीम अगले 10 साल तक कीवी टीम को टी20 में शिकस्त नहीं दे सकी. फरवरी 2009 में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर दो टी20 मैच खेले लेकिन दोनों में उसे हार मिली. इसके बाद सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई. यहां एक मैच रद्द हुआ और दूसरा मैच मैच कीवी टीम महज 1 रन से जीतने में कामयाब रही. मार्च 2016 में यह दोनों टीमें फिर से टकराईं लेकिन यहां भी भारत को हार ही झेलनी पड़ी. कीवी टीम ने यह मैच 47 रन के बड़े अंतर के साथ जीता था.
नवंबर 2017 में पलटी बाजी
कुल मिलाकर 2007 से 2016 के बीच इन दोनों टींमों के बीच 5 मैच हुए और इन सभी में भारत के हिस्से हार ही आई. यह सिलसिला नवंबर 2017 में पलटा जब दिल्ली में हुए टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने 80-80 रन जड़े. जवाब में कीवी टीम निर्धारित ओवरों में महज 149 रन ही बना सकी.
दिल्ली में 5 साल पहले मिली इस जीत ने दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट में कुछ इस तरह से मोमेंटम शिफ्ट किया कि पिछले 15 मैचों में से भारतीय टीम के हिस्से 9 जीत आ चुकी हैं, जबकि कीवी टीम महज 4 मैच जीत सकी है. इस दौरान 2 मैच टाई भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें...