Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. खास तौर से टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. सूर्यकुमार को इंटरनेशनल क्रिकेट में आए अभी दो साल भी नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने अपना दबदबा स्थापित कर लिया है. सूर्यकुमार जिस तरीके की फॉर्म में चल रहे हैं उसमें उनसे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया तो विराट कोहली को पछाड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
कोहली से इस मामले में आगे निकलेंगे सूर्यकुमार
विराट कोहली ने 2016 में टी20 इंटरनेशनल में छह बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया था. सूर्यकुमार इस साल अब तक छह बार यह कारनामा कर चुके हैं. फिलहाल दोनों एक कैलेंडर ईयर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं. यदि सूर्यकुमार ने आगामी सीरीज में एक भी बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता तो वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय बन जाएंगे.
अब तक शानदार रहा है सूर्यकुमार का टी20 इंटरनेशनल करियर
मार्च 2021 में टी20 मुकाबले के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार ने अब तक 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 41.42 की शानदार औसत के साथ 1284 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने अब तक एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार की सबसे खास बात उनका स्ट्राइक-रेट रही है क्योंकि उन्होंने अपने रन लगभग 180 की स्ट्राइक-रेट के साथ बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: