India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 6 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
![India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 6 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त India vs New Zealand team India win first T20I against New Zealand by 6 wickets Iyer Rahul slam fifties India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 6 विकेट से दी मात, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/24213838/ayyar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑकलैंड: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम ने 19 ओवरों में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
भारत के लिए लोकेश राहुल ने 27 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की सहायता से 56 रन बनाए. कप्तान कोहली 32 गेंदों पर 45 रन बनाने में सफल रहे. लेकिन मैच के हीरो रहे श्रेयस अय्यर जिन्होंने अंतिम ओवरों में 27 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगा नाबाद 54 रन बनाते हुए भारत को जीत दिलाई. उनके साथ मनीष पांडे 14 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रेयस अय्यर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए भारतीय मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो (59) के नेतृत्व में अपने तीन बल्लेबाजों के शानदार अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 203 रन बनाए. मुनरो के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 30 रनों की तेज पारी खेली. गुप्टिल और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े.
मुनरो और गुप्टिल के अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 51 तथा रॉस टेलर ने नाबाद 54 रन बनाए. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, शिवम दुबे, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक सफलता हासिल की.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर. न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, टिम सिफर्ट, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हैमिश बैनेट.
ये भी पढ़ें:
इस खिलाड़ी को IPL में नहीं मिला खरीदार, अब कर डाला ये कारनामा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)