(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs NZ: अधूरी तैयारी ने टीम इंडिया का किया बंटाधार, कौन है हार का असली गुनहगार
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद भारतीय टीम की अधूरी तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
Big Reason Why India Defeat Test Series: न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी. न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट सीरीज को ऐतिहासिक जीत में बदल दिया है. न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में भारत को क्लीन स्वीप किया है. इस करारी हार के बाद भारतीय टीम की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. टीम के अनुभवी खिलाड़ियों पर भी कई सवाल उठ रहे हैं. भारत की ऐतिहासिक हार के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी हार के पीछे के कुछ कारणों पर सवाल उठाए. जो अब चर्चा का विषय बन गया है.
सचिन तेंदुलकर ने कई सवाल
सचिन तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर न्यूजीलैंड टीम को बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम की करारी हार के पीछे की कमियों पर तीन सवाल भी उठाए. उन्होंने कमजोर प्लानिंग, गलत शॉट और प्रैक्टिस पर सवाल उठाए. इस पर चर्चा जंगल में आग की तरह फैल रही है. सचिन तेंदुलकर ने लिखा- "घर में 3-0 से हारना कड़वा सच है और हमें इस पर गहराई से सोचने की जरूरत है. क्या हमारी तैयारी कमजोर थी? क्या हमने गलत शॉट्स खेले? या फिर हमें मैच अभ्यास की कमी थी?"
इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल और ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की. सचिन तेंदुलकर ने लिखा- "शुभमन गिल ने पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऋषभ पंत दोनों पारियों में बेहतरीन रहे. उन्होंने अपने बेहतरीन फुटवर्क से मुश्किल पिच को आसान बना दिया. उनका प्रदर्शन बेहतरीन था."
For any visiting team, to win a Test series in India is a dream, and New Zealand have played really well to make it happen.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 26, 2024
Such results can only be achieved with good, all-round team efforts.
Special mention to Santner for his standout performance, picking up 13 wickets.… pic.twitter.com/YLqHfbQeJU
प्रोपर ट्रेनिंग नहीं लेते सीनियर खिलाड़ियों
न्यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर भी सवाल उठने लगे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि सीनियर खिलाड़ी प्रोपर ट्रेनिंग को लेकर लापरवाह दिखें. जिसके कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ी पूरी तरह से फेल हो गए और सभी देशवासियों की उम्मीदें युवा खिलाड़ियों पर टिक गईं.
केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जीरो रन पर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में वह सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद उन्हें बाकी दो मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था.
रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था. इसके बाद किसी भी मैच में उनका बल्ला नहीं चला. एक बार वे जीरो रन पर आउट हो गए. दो बार वे 10 रन भी नहीं बना पाए और दो बार रोहित शर्मा 20 रन का आंकड़ा पार किए बिना आउट हो गए.
विराट कोहली ने पहले मैच की दूसरी पारी में भी सिर्फ 70 रन बनाए थे. इसके बाद उनका बल्ला खामोश हो गया. दूसरे मैच की पहली पारी में वे एक रन बनाकर आउट हो गए और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे मैच की पहली पारी में वे सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.
विराट-रोहित पर बढ़ रहा है घरेलू मैच खेलने का दबाव
सोशल मीडिया पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के घरेलू मैच खेलने को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने इस मुद्दे को हवा दी है. जिसके बाद कई लोग विराट और रोहित को घरेलू मैच खेलने की सलाह दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Punjab Kings ने जिसे रिलीज किया उसने मचाया तहलका, इंग्लैंड के लिए जड़ा तूफानी शतक