Tom Latham vs India: न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को सात विकेट से हरा दिया है. 307 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही कीवी टीम ने मुकाबला आसानी से अपने नाम किया और इस दौरान टॉम लाथम ने शानदार शतकीय पारी खेली. लाथम ने अपनी इस पारी के साथ भारत के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को मेंटेन रखा है. लाथम के पूरे वनडे करियर की बात करें तो उनका रिकॉर्ड भारत के खिलाफ ही सबसे बेहतरीन रहा है. लाथम ने मैच में नाबाद 145 रन बनाए जो उनके वनडे करियर की सर्वोच्च पारी हो गई है. आइए जानते हैं वनडे में भारत के खिलाफ कैसा रहा है उनका रिकॉर्ड.


भारत के खिलाफ ऐसा रहा है लाथम का प्रदर्शन


लाथम ने भारत के खिलाफ 18 वनडे मैचों की 17 पारियों में 65.07 की शानदार औसत के साथ 846 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. लाथम ने भारत के खिलाफ आठ मैच भारत में खेले हैं और इनमें उनका प्रदर्शन और भी जबरदस्त रहा है. भारत में खेले मैचों में लाथम ने 75 की औसत के साथ 450 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.


अन्य टीमों के खिलाफ लाथम के प्रदर्शन की तुलना करें तो भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 40.86 की औसत से 286 रन बनाए हैं. श्रीलंका के खिलाफ उनका औसत केवल 23.18 का रहा है तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 19.83 की औसत से रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 20.36, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 25.11 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14.60 की औसत से उन्होंने रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ 1st ODI: लाथम और विलियमसन की दोहरी शतकीय साझेदारी ने छीनी जीत, भारतीय टीम 7 विकेट से हारी