विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल में खेलेगी.
भारतीय टीम का मौजूदा विश्व कप के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा है. विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम ने टूर्नामेंट के अपने 9 मैचों में 7 सात में जीत दर्ज की है जबकि उसके एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं उसका एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
इस तरह भारत 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे पहले स्थान पर कायम है.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम खराब फॉर्म से जूझ रहे टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी. पूरे टूर्नामेंट में कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के अलावा और कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपना दम नहीं दिखा पाया है.
ऐसे में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम की कोशिश की होगी वह अपनी बल्लेबाजी में सुधार कर उसे कड़ी चुनौती दें.
वहीं टीम के गेंदबाजों ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. न्यूजीलैंड के लिये लॉकी फर्ग्युसन सबसे अधिक 17 विकेट लिए हैं. फर्ग्युसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट इस टूर्नामेंट में 15 विकेट ले चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका एक शानदार हैट्रिक भी शामिल है. वहीं जिम्मी नीशाम के नाम 11 विकेट के दर्ज है जबकि मैट हेनरी और कोलिन डे ग्रांडहोमे ने पांच-पांच विकेट लिये हैं.
इस तरह मौजूदा विश्व कप में किवी टीम गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 42 विकेट लिए हैं.
ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को किवी गेंदबाजों के सामने संभलकर खेलना होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कहां भिड़ेगी यह दोनों टीम, कितने बजे से शुरु होगा यह मैच और इसका लाइव टेलीकास्ट आप कहां देख सकेंगे ?
कहां खेला जाएगा विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा मैच ?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा जबकि 2 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा.
किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट ?
विश्व कप 2019 के सारे मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग
विश्व कप 2019 के सभी मैचों की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप 'हॉटस्टार' पर देख सकते हैं. वहीं इन मैचों के हर पल के लाइव अपडेट की जानकारी आप हमारी वेबसाइट www.wahcricket.com पर भी पा सकते हैं.