एक्सप्लोरर
Advertisement
IND vs NZ: 48 ओवर, 293 गेंद और 21 दिनों बाद जाकर बुमराह को मिला विकेट, तीसरे दिन मिला विकेट
इशांत शर्मा ने जसप्रीत बुमराह का बचाव किया है और कहा कि आप किसी भी गेंदबाज के प्रदर्शन को एक इनिंग्स से नहीं भांप सकते.
क्रिकेट खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के दम पर आसमान पर लेकर तो जाता ही है लेकिन कई बार ऐसा समय भी आता है जब खिलाड़ी न तो रन और न ही विकेट ले पाते हैं. फिलहाल इस चीज से जसप्रीत बुमराह जूझ रहे हैं. बुमराह इससे पहले हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे तो वहीं पहले टेस्ट के दूसरे दिन भी बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला.
लेकिन इस बीच मैच के तीसरे दिन ये चमत्कार हुआ और बुमराह को आखिरकार दिन के दूसरे दिन विकेट मिला. 26 साल के इस गेंदबाज ने बीजे वैटलिंग को गेंद डाली जो सीधे थी. ये गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे पीछे खड़े पंत के हाथ में गई और उन्हें आखिरकार विकेट मिल गया.
बता दें कि अब इशांत शर्मा ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का बचाव किया है और कहा है कि पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें विकेट नहीं मिला. लेकिन ये कितनी खराब बात है कि एक इनिंग्स की बदौलत कैसे फैंस किसी भी गेंदबाज की फजीहत करने से नहीं चूकते.
पिछले दो सालों में हमने कई बेहतरीन प्रदर्शन किए हैं चाहे वो बुमराह हो या शमी या फिर जडेजा लेकिन ये समझ नहीं आता कि लोग एक इनिंग्स से ही कैसे किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन पर सवाल उठा सकते हैं. इशांत ने आगे कहा कि बुमराह जैसा गेंदबाज आज भी कोई नहीं है. और मेरे हिसाब से किसी को सवाल नहीं उठाना चाहिए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion