एक्सप्लोरर
Advertisement
टीम इंडिया के बल्लेबाजों को विराट की चेतावनी, कहा- 'सुधारो अपना खेल और धीमे खेलना बंद करो'
टीम इंडिया के दूसरे इनिंग्स में चेतेश्वर पुजारा ने जहां 81 गेंदों में 11 रन बनाए तो वहीं हनुमा विहारी ने 79 गेंदों में 15 रन. ऐसे में एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली हार के बाद अपने बल्लेबाजों पर बरसे हैं और खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा है कि बल्लेबाजों को दूसरा टेस्ट कैसे भी जीतना है. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से मात दे दिया था और यहां टीम इंडिया अपने दो पारियों में 200 से ज्यादा रन बनाने में नाकामयाब रही.
विराट ने कहा कि, '' बल्लेबाजी यूनिट को खुद में बदलाव करना होगा. उन्हें ज्यादा चिंता कर नहीं खेलना होगा क्योंकि ऐसे में आप अपने शॉट्स खेलना बंद कर देते हैं. कोहली ने हार के बाद ऐसा कहा.''
बता दें कि टीम इंडिया के दूसरे इनिंग्स में चेतेश्वर पुजारा ने जहां 81 गेंदों में 11 रन बनाए तो वहीं हनुमा विहारी ने 79 गेंदों में 15 रन. ऐसे में एक भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. एक समय पुजारा 28 गेंद खेलकर 0 पर क्रीज पर थे ऐसे में मयंक अग्रवाल पर शॉट खेलने का दबाव आ रहा था जिससे वो विकेट दे बैठे.
विराट ने कहा कि अगर आप सिंगल रन नहीं ले रहे और अच्छी गेंद का इंतजार कर रहे हैं और उसी गेंद पर अगर आपका विकेट चला गया तो ऐसा नहीं चलेगा आपको अपने शॉट शुरू से ही खेलने होंगे. अगर आप सिंगल नहीं निकालोगे तो आपको खुद पर शक होने लगेगा. ऐसे में आप क्या करोगे? आप उस अच्छी गेंद का इंतजार करोगे और तभी उसी गेंद पर आउट हो जाओगे.
विराट ने आगे कहा कि, अगर आप अच्छी गेंद पर अपने शॉट खेलते हुए आउट होगे तो मैं शायद वैसा न सोचूं. क्योंकि आपने आखिरकार कोशिश तो की लेकिन अगर आप रन ही नहीं बनाओगे तो फिर आप खुद दबाव में रहोगे. विराट ने कुछ खिलाड़ियों को बल्लेबाजी वाले रवैये को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
विराट ने आगे कहा कि अगर हमारे बल्लेबाज कंडीशन को लेकर सोचने लगे तो फिर वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस नहीं कर पाएंगे. अगर आप अपने घरेलू कंडीशन में नहीं खेलते हैं तो आपको वहां थोड़ा अपना दिमाग लगाना होता है. ऐसे में अगर आप दिमाग लगाकर खेलते हैं तो ऐसे में कोई भी कंडीशन आपको आसान लगेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion