IND Vs NZ: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 10 विकेट से मात देकर 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट सीरीज में 3-0 से करारी हार का सामना करने के बाद न्यूजीलैंड के लिए यह जीत बड़ी राहत बनकर आई है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस जीत को सराहा है, पर इसे बाउंस बैक कहने से इंकार किया है.


केन विलियमसन ने जीत के बाद कहा, ''बाउंसिंग बैक टर्म का इस्तेमाल हम नहीं करते हैं. अगर आप सिर्फ हार के बारे में सोचते रहें तो आप अच्छा नहीं कर सकते हैं. इसलिए हमारा ध्यान उस चीज के लिए रहता है जिसे हम हासिल कर सकते हैं.''


केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की जीत में अहम योगदान दिया है. केन विलियमसन ने पहली पारी में 89 रन बनाए थे और वह इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. केन टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने कहा, ''खिलाड़ियों को जो भी जिम्मा मिला था उन्होंने उसे पूरा किया और उसी की वजह से हम जीत हासिल करने में कामयाब हुए.''


हालांकि विलियमसन चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी 29 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी इस लय को बरकरार रखें. केन ने कहा, ''इंडिया दुनिया की नंबर वन टीम है. उसे हराने के लिए हमें दूसरे टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखना होगा.''


विराट कोहली ने पहली बार खराब फॉर्म पर तोड़ी चुप्पी, कही है ये बड़ी बात

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था. मेजबान टीम ने पहली पारी में 348 रन बनाए और टीम इंडिया पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी. इंडिया की टीम दूसरी पारी में भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई और महज 191 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. न्यूजीलैंड ने 9 रन का मामूली सा टारगेट बिना किसी विकेट गंवाए हासिल कर लिया.


IND v NZ 1ST Test: वेलिंग्टन टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से हराया